यमुनानगर: सहकारी बैंक में चोरी के चार आरोपी पुलिस रिमांड पर
यमुनानगर, 19 जनवरी (हि.स.)। अपराध शाखा-1 की टीम ने सहकारी बैंक में हुई चोरी के मामले में चार आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज केवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दिनांक 13 सितंबर 2013 को गांव चमरौडी में केंद्रीय सहकारी बैंक में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में चार आरोपी जगाधरी जेल में बंद है। उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन कुमार वासी गाँव शिव नन्दनपुर जिला भागलपुर, सोबिंद उर्फ शोबित वासी गाँव प्रशोतमपुर जिला मुंगेर, राहुल वासी हटाईया चौंक मार्किट जिला भागलपुर हाल झुग्गी नजदीक पीली कोठी जेजे कालोनी चाँदनी चौंक दिल्ली व देवा नन्द कुमार बिंद उर्फ देवडु उर्फ बलदेव वासी गाँव प्रशोतमपुर थाना जिला मुंगेर को शुक्रवार को जगाधरी कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।