हिसार: नाले में मिला चार-पांच माह का भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी
बच्चों ने बैग देखकर कीमती सामान के लालच में निकाला
हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। हिसार शहर के 12 क्वार्टर रोड के पास महावीर कॉलोनी के नाले में करीब चार-पांच महीने का भ्रूण मिला है। भ्रूण एक बैग में था। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा है।
मिली जानकारी के अनुसार 10-12 वर्ष के दो बच्चे खाने के लिए पानी के नाले में पड़ा नारियल उठा रहे थे। इस दौरान उनके सामने एक बैग आया। बच्चों को लगा कि शायद इसमें कुछ कीमती सामान है। बच्चों ने जब बैग को खोला तो पॉलीथिन बैग मिला। उसे खोलने पर भ्रूण मिला। बच्चों ने आसपास के लोगों को इस बारे में जानकारी दी। 12 क्वार्टर रोड चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना दी।
इससे पहले हिसार में चार जनवरी को आजाद नगर नहर के पास भी दो भ्रूण मिले थे। जिस पॉलीथिन में यह भ्रूण मिले, उसमें निजी अस्पताल का नाम लिखा हुआ था। भ्रूण पूरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में थे। प्राथमिक जांच में दोनों भ्रूण तीन से चार माह के अविकसित और जुड़वा थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।