गुरुग्राम निगम की सिक्योरिटी फोर्स गाड़ी से पिकअप की टक्कर में चार कर्मचारी घायल

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम निगम की सिक्योरिटी फोर्स गाड़ी से पिकअप की टक्कर में चार कर्मचारी घायल


-भोंडसी थाना क्षेत्र में सीएंडडी वेस्ट रोकथाम के दौरान हादसा

-अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गुरुग्राम, 18 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम की सीएंडडी वेस्ट डंपिंग रोकथाम ड्यूटी के दौरान रविवार को टीम के साथ सोहना रोड पर गंभीर हादसा हो गया। थाना भोंडसी क्षेत्र में नगर निगम सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर हो गई। इससे निगम की गाड़ी पलट गई और उसमें सवार चार कर्मचारी घायल हो गए। इस संबंध में भोंडसी थाने में पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम नगर निगम की सरकारी गाड़ी रविवार की सुबह सोहना हाइवे पर सुभाष चौक से भोंडसी की ओर गश्त पर जा रही थी। गाड़ी में चालक नवीन सहित नगर निगम के कर्मचारी अरुण, सचिन तथा एसपीओ राकेश मौजूद थे। इसी दौरान एक पिकअप वाहन के चालक ने अचानक कट दिया, जिससे पिकअप की पिछली साइड सरकारी गाड़ी के ड्राइवर साइड से टकरा गई और गाड़ी पलट गई। इस हादसे में वाहन में सवार एसपीओ राकेश, डीईओ अरुण, सचिन और चालक नवीन को चोटें आईं। पीछे चल रही नगर निगम की दूसरी पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पलटी हुई गाड़ी को सीधा करवाया और घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर थाना भोंडसी में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने बताया कि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी, ताकि पिकअप वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार नगर निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) सप्ताह के सातों दिन राउंड ओ क्लॉक निगरानी कर रही है। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा, निर्माण एवं तोडफ़ोड़ (सीएंडडी) मलबा डालना कानूनन दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story