हिसार : जजपा नेता रविन्द्र सैनी की हत्या मामले में चार साजिशकर्ता गिरफ्तार
हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। हांसी पुलिस की एसआईटी ने जजपा नेता रविन्द्र सैनी की हत्या मामले में चार साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने चारों लाेगाें काे पूछताछ व अन्य आरोपिताें की जानकारी के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
एसआईटी के अध्यक्ष एवं डीएसपी धीरज कुमार ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपिताें में वकील कॉलोनी हांसी के प्रवीन, राजस्थान के पाली जिला के गांव खिवाड़ा निवासी प्रवीन, सिसाय कालीरावण निवासी रविंदर व राजस्थान के पाली में रह रहे गामड़ा निवासी रमेश उर्फ योगी शिवनाथ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गत 10 जुलाई को हीरो एजेंसी शोरुम के मालिक रविन्द्र सैनी की चार व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या की साजिश में चाराें काे गिरफ्तार कर काेर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों लोगों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस चारों आरोपितों से पूछताछ करेगी। डीएसपी के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया है कि उन्होंने कुछ दिनों पहले जेल में बंद विकास उर्फ विक्की नेहरा से मुलाकात के दौरान रविन्द्र सैनी की हत्या करने की साजिश रची थी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।