हिसार : अतिरिक्त निगम आयुक्त ने किया स्वच्छता कार्यो का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : अतिरिक्त निगम आयुक्त ने किया स्वच्छता कार्यो का निरीक्षण


होटल की भट्टी की राख खुले में डालने पर किए चार चालान

हिसार, 08 जनवरी (हि.स.)। शहर को स्वच्छ बनाने के उदे्श्य से नगर निगम द्वारा

निरंतर कार्य किए जा रहे है। निगमायुक्त नीरज के आदेशानुसार अधिकारियों के द्वारा स्वच्छता

के कार्यो की निरंतर निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप

हुड्डा ने सेक्टर 15 मार्केट में स्वच्छता कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड

पार्षद राजेश अरोड़ा, आरडब्ल्यूए के प्रधान योगराज, एएसआई सरोज, एएसआई सन्नी सहित कर्मचारी

व मार्केट के दुकानदार मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त ने गुरुवार काे सेक्टर 15 मार्केट में दुकानदार

व क्षेत्रवासियों को अपने घर, दुकान या संस्थान में गील कचरे के लिए हरा, सूखे कचरे

के लिए नीला व हानिकारक कचरे के लिए भी अलग से डस्टबिन लगाए और उनको अलग-अलग ही नगर

निगम के डोर-टू-डोर वाहनों में डाले। इस तरह कचरा सेग्रीगेट करके डालने से इसके निस्तारण

जल्द किया जा सकता है। इस प्रकार आप अपने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग दें

सकते है। उन्होंने दुकानदारों व क्षेत्रवासियों से अपील की सिंगल यूज प्लॉस्टिक व पॉलीथिन

का प्रयोग न करे इसके स्थान पर इसके विकल्प जिनमें कपड़े का थैला, जूट का थैला खरीददारी

के प्रयोग करे।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने होटल की भट्टी

की राख खुले में डालने पर एएसआई को चालान करने के निर्देश दिए। इस दौरान चार होटल के

चालान किए गए और उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story