सोनीपत: एम्बुलेंस में अवैध शराब की तस्करी करते चार गिरफ्तार

सोनीपत: एम्बुलेंस में अवैध शराब की तस्करी करते चार गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: एम्बुलेंस में अवैध शराब की तस्करी करते चार गिरफ्तार


-गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायालय में पेश कर तीन को भेजा जेल एक को लिया पुलिस रिमांड पर

सोनीपत, 18 फरवरी (हि.स.)। पुलिस थाना राई के अंतर्गत एम्बुलेंस में अवैध शराब की के साथ चार आरोपी रविवार काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल निवासी शांति विहार सोनीपत, रघुनाथ निवासी वैशाली बिहार, विक्की निवासी कैलाश कॉलोनी, सोनीपत व रमेश साहनी निवासी पौरा जिला वैशाली बिहार के रहने वाले हैं।

रविवार को थाना राई में नियुक्त एएसआई योगेश ने राई एजुकेशन सिटी की सीमा के पास मुखबिर से सूचना मिली की सफ़ेद रंग की एम्बुलेंस में कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस को रुकवाकर गाडी की नियमानुसार तलाशी लेने पर अलग अलग मार्का की 96 बोतल अवैध शराब अंग्रेजी मिली हैं। इस घटना का आबकारी अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत थाना राई में केस दर्ज किया गया।

जांच टीम में नियुक्त एएसआई योगेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त चारों आरोपियों राहुल, रघुनाथ, विक्की, रमेश साहनी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी रमेश साहनी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाकी तीनों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story