सोनीपत: दस लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में चार काबू

सोनीपत: दस लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में चार काबू
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दस लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में चार काबू


-लङाई झगङा, तोङफोङ करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त चार आरोपी जेल भेजे

सोनीपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। एक कंपनी के डायरेक्टर से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने, लङाई-झगङा करने, तोङफोङ करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना मे संलिप्त चार आरोपी पुलिस गिरफ्तार किये हैं। न्यायालय के आदेशानुसार शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया है।

सोनीपत के गांव चिङाना निवासी नितिन गर्ग मैसर्ज रिबा टैक्सटाईल लिमिटेड डायरेक्टर ने एक दिसम्बर को थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि 30 नवंबर को रिबा कम्पनी के गेट पर करीब 5 लडके गाडी में सवार होकर आए। मैन गेट के गार्ड अमन के पास आए और गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार किया, गार्ड रूम का शीशा व जाली को तोड़ दिए। वे बोले कि उन्हें हर महीने 10 लाख रुपए चाहिए, नहीं तो हम रिबा फैक्ट्री मे काम नहीं होने देंगे। पुलिस ने केस दर्ज किया था।

थाना सदर गोहाना की जांच टीम में नियुक्त एएसआई कृष्ण कुमार ने घटना में संलिप्त गिरफ्तार केतन व हरिओम उर्फ लीलु वासी शाहपुर इसराना पानीपत, आकाश उर्फ केशा व जोगेन्द्र उर्फ निक्का वासी मुडलाना जिला सोनीपत के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिये गये है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story