झज्जर: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर फायर, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी

झज्जर: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर फायर, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर फायर, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी


-पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

-दो देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व एक खाली खोल बरामद

झज्जर, 13 अप्रैल (हि.स.)। किलडोद गांव की बणी में शनिवार को किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे चार युवकों को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर आरोपियों ने फायर कर दिया। इसमें पुलिस कर्मी बार-बाल बच गए। किसी तरह पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। पकडे़ गए चार आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। पकड़े गए आरोपियों से मोटरसाइकिल व स्कूटी, दो अवैध हथियार, तीन जिंदा कारतूस व एक खाली खोल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया।

सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि सीआईए झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चार नौजवान लड़के हथियार सहित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जो गांव किलडोद की बणी (जंगली एरिया) में बैठे हैं। सूचना के आधार पर सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम किलडोद गांव की बनी में पहुंची तो रोड से काफी अंदर की तरफ एक मोटरसाइकिल व स्कूटी दिखाई दी। पुलिस टीम ने आगे बढ़कर देखा तो चार नौजवान लड़के बैठे दिखाई दिए। सभी नौजवान लड़के पुलिस पार्टी को अपनी तरफ आता देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने चारों नौजवान लड़कों को रुकने के लिए कहा तो उनमें से भागते हुए एक नौजवान लड़के ने अपने हाथ में लिए हुए पिस्टल से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इससे पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गई। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों लड़कों को काबू कर लिया।

पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय उर्फ भूरु निवासी जैतपुर व केशव निवासी सिलानी गेट झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से मोटरसाइकिल व स्कूटी दो अवैध हथियार, तीन जिंदा कारतूस व एक खाली खोल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उपरोक्त मामले में काबू किए गए दोनों नाबालिग आरोपियों को अदालत के आदेश अनुसार सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story