सोनीपत में जालसाज़ी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत की एसएजी यूनिट सेक्टर-7 की पुलिस ने जालसाज़ी
के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। आरोप है कि इन्होंने एक युवक को करोड़ों रुपये देने के बाद झूठे दुष्कर्म और छेड़खानी
के मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी थी। गिरफ्तार आरोपियों में कुशाल पुत्र सुरेन्द्र
और तीन महिलाएं शामिल हैं, सभी निवासी सोनीपत के हैं।
23 अक्टूबर को गन्नौर थाने में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई
कि अगस्त 2023 में उसे एक लड़की का फोन आया था। उसने कहा कि वह उसे जानती है और गन्नौर
में मिलने की इच्छा रखती है। बातचीत के दौरान, उसे पता चला कि उसके दोस्त रोहित ने
उसका नंबर दिया है। बाद में, वह लड़की और उसकी बहन ने उससे 4 लाख रुपये उधार मांगे,
यह कहकर कि वे मुथुट फाइनेंस में सोना खरीदती हैं और अच्छा मुनाफा कमाती हैं।
युवक ने अपनी परिवार की सहायता से इनसे और पैसे लिए, लेकिन
आरोपियों ने उसे झूठे वादे कर धोखा देना शुरू कर दिया। अंततः, युवकों ने धमकी दी कि
अगर पैसे वापस नहीं किए गए, तो वह उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा देंगे। पुलिस
ने आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड
पर भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।