हिसार : चौ. देवीलाल ने हमेशा कमेरे, पिछड़े व किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी : संपत
पूर्व मंत्री ने अपने आवास पर किया पूर्व उप प्रधानमंत्री को याद
हिसार, 25 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कहा है कि चौ. देवीलाल ने हमेशा कमेरे, पिछडे़, किसानों एवं कमजोर वर्ग के हितों की लड़ाई जीवनभर लड़ी। इस महान नेता को युगों-युगों तक लोग याद करते रहेगें।
संपत सिंह बुधवार को अपने आवास पर पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल के 111वें जन्मदिन के अवसर पर अपने परिवार एवं साथियों सहित उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कृष्णा संपत सिंह, गौरव संपत सिंह, महेन्द्रा दहिया, चन्द्रकला दहिया, बलबीर देशवाल, रामफल सिहाग, इन्द्र फौजी, राममेहर चहल, सतीश ढांडा, राकेश ओड़, बलराज टोकस, देवीलाल सिहाग, सुरेन्द्र बूरा, प्रेम आहुजा, रामजी लाल, सुरेन्द्र शर्मा, अरूण मास्टर, डा. ईश्वर, शीशपाल थोरी, रणबीर तरड़, जयवीर, रतन सिंह, सतबीर सिंह, राजबीर नफरीया, रणधीर बामल, बलवंत तरड़, हरज्ञान ख्यालियां, बंसी जागड़ा, राजेन्द्र बैनीवाल, सतबीर रूहील, मनोज पंघाल, मंदीप दलाल, सतपाल मोर, सतवीर सिवाच, बलबीर दुहन, धर्मपाल बैनीवाल, संदीप धीरणवास, सुमेर श्योरान, धर्मपाल हुडडा, बलबीर सैनी, कुलदीप पूनिया, किशनलाल बागड़ी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।