सोनीपत में पूर्व सरपंच के घर चोरी के बाद लगाई आग

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में पूर्व सरपंच के घर चोरी के बाद लगाई आग


लाखाें का सामान नष्ट

सोनीपत, 26 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत

जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव रिंढाणा में बदमाशों ने पूर्व सरपंच के बंद पड़े मकान

को निशाना बनाया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने घर में आग भी लगा

दी। इस घटना में लाखों रुपये के सामान के गायब होने की बात सामने आई है।

पूर्व

सरपंच बिजेंद्र ने बताया कि वह इस समय गोहाना के गौतम नगर में रहते हैं और गांव में

उनका मकान खाली पड़ा है। शनिवार अल सुबह ढाई बजे गांव के युवक कुलदीप ने उन्हें फोन

कर घर में आग लगने की सूचना दी। बिजेंद्र ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी और

खुद भी गांव पहुंचे।

मौके

पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि मकान में आग लगी थी। मुख्य गेट और कमरे के दरवाजों

की कुंडियां टूटी हुई थीं। बेड जल चुका था और कमरे से एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैटरी,

20 कुर्सियां, एक मेज, तथा रसोई से फ्रिज, गैस चूल्हा, सिलेंडर और कूलर गायब मिले।

सूचना

पाकर बरौदा थाने के एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम और फिंगरप्रिंट

एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। पुलिस ने बिजेंद्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला

दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story