हिसार : पंचायती फंड गबन मामले में किराड़ा का पूर्व सरपंच गिरफ्तार

हिसार : पंचायती फंड गबन मामले में किराड़ा का पूर्व सरपंच गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पंचायती फंड गबन मामले में किराड़ा का पूर्व सरपंच गिरफ्तार


हिसार, 3 मई (हि.स.)। जिले के अग्रोहा खंड के किराड़ा गांव के पूर्व सरपंच रामकिशन को पुलिस ने पंचायती फंड गबन मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ग्राम सचिव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले के अनुसार 27 सितंबर 2021 को सीएम विंडों सहित अन्य अधिकारियों को सोशल मीडिया पर पंचायती फंड गबन मामले में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच डीएसपी स्तर पर काफी दिनों तक चलगी। जांच में पाया गया कि तत्कालीन ग्राम सचिव द्वारा तत्कालीन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी का डोंगल खंड कार्यालय से बिना जानकारी के प्राप्त करके गबन किया गया है। बड़ी ही होशियारी और चालाकी से फर्मों एवं व्यक्तियों के साथ मिलीभगत करके पीआरआई स्कीम में से 5.80 लाख रुपये की राशि को अनुपयुक्त तरीके से निकलवाया गया।जांच में अधिकारियों ने पाया कि आरोपियों द्वारा राशि के बदले में कोई कार्य गांव में नहीं करवाया गया। पूरे मामले में जांच में पूर्व सरपंच रामकिशन भी दोषी पाया गया, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पंचायती फंड गबन मामले में शामिल ग्राम सचिव को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story