जींद : रानू श्योराण गणित में पीएचडी उपाधि से हुई विभूषित

जींद : रानू श्योराण गणित में पीएचडी उपाधि से हुई विभूषित
WhatsApp Channel Join Now
जींद : रानू श्योराण गणित में पीएचडी उपाधि से हुई विभूषित


जींद, 29 फ़रवरी (हि.स.)। नरवाना की बेटी रानू श्योराण को जालंधर की प्रतिष्ठित लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी ने गणित विषय में पीएचडी की उपाधि से विभूषित किया है। यह उपाधि उन्हें आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से प्राप्त हुई। विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में देश विदेश की शिक्षा जगत की महत्वपूर्ण हस्तियां उपस्थित थीं।

रानू ने बताया कि गणित में पीएचडी उसका एक सपना था, जो पूरा हुआ है। गणित विषय शुरू से ही उसका प्रिय विषय रहा है। उसने अपनी शिक्षा नरवाना के शिव शिशु स्कूल, आर्य कन्या स्कूल, एसडी महिला महाविद्यालय नरवाना व चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा से की है। उसने गेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा के साथ-साथ एचटेट व सीटेट इत्यादि की परीक्षाएं भी उत्तीर्ण की हैं। कार्बन उत्सर्जन नीति के क्षेत्र में गणित के अनुप्रयोग विषय पर उसने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। इसका श्रेय उनके गाइड डा. नीतिन कुमार के मार्गदर्शन को जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story