कार्यकर्ताओं व आमजन में नई ऊर्जा का संचार करती है प्रधानमंत्री के मन की बात: कौशिक

कार्यकर्ताओं व आमजन में नई ऊर्जा का संचार करती है प्रधानमंत्री के मन की बात: कौशिक
WhatsApp Channel Join Now
कार्यकर्ताओं व आमजन में नई ऊर्जा का संचार करती है प्रधानमंत्री के मन की बात: कौशिक


-पूर्व विधायक ने बहादुरगढ़ में सुना कार्यक्रम

झज्जर, 30 जून (हि.स.)। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर-178 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 111वां एपिसोड सुना। कार्यक्रम के बाद कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम न केवल कार्यकर्ताओं बल्कि आमजन मानस में नई ऊर्जा का संचार करता है।

रविवार को टीवी पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए बूथ नंबर पर इंतजाम किए गए थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। कार्यक्रम के बाद कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के संविधान से लेकर योग दिवस और कई अन्य अहम मुद्दों को लेकर बातें की। उन्होंने कहा कि योग से देश की संस्कृति का पूरे विश्व में गौरवगान हुआ है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में अलख जगाते हुए कहा कि मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। ऐसे में एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाने के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया।

कौशिक ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के जरिये पीएम नरेन्द्र मोदी न केवल राष्ट्र व समाज उत्थान को लेकर चर्चा करते हैं बल्कि जनहित के मुद्दों व छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाकर उनके जज्बे का सलाम करते हुए उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में भी देशवासियों के सामने रखते हैं। साथ खेलों व खिलाडिय़ों का भी जिक्र कर खिलाडिय़ों को भी राष्ट्र का नाम रोशन करते रहने के लिए उन्हें निरंतर प्रोत्साहित करते रहते हैं। पूर्व विधायक नरेश कौशिक कहा कि मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रोत्साहित होकर भाजपा कार्यकर्ता भी राष्ट्र व समाज उत्थान, जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए सेवाभाव से कार्य करने में हमेशा आगे खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नि:स्वार्थ भाव से राष्ट्र व समाज की सेवा करने में लगे रहते हैं, उन्हें पीएम मोदी इस तरह के कार्यक्रमों के जरिये नई पहचान देने व दूसरों को उनके किए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए प्रोत्साहित करने का काम भी करते हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार 30 जून रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को सम्बोधित किया। इससे पहले मोदी 110 बार मासिक रेडिया कार्यक्रम मन की बात के जरिये देशवासियों से बातें कर चुके हैं। पूर्व विधायक कौशिक ने बताया कि पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story