व्हिप के बावजूद सदन में जाने वाले विधायकों को नोटिस जारी करेगी जजपा
दुष्यंत चौटाला लोकसभा चुनाव के लिए करेंगे बैठकें
चंडीगढ़,14 मार्च (हि.स.)। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन तोडऩे के बाद जननायक जनता पार्टी (जजपा) में अंतर्कलह बढऩे के आसार हैं। जजपा ने व्हिप के बावजूद सदन जाने वाले अपने पांच विधायकों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। इन सभी विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जजपा ने लोकसभा में 'एकला चलो रे' की रणनीति पर अब तीन दिन तक अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मन टटोलेगी, जिसके बाद अगला निर्णय लिया जाएगा कि कहां से उम्मीदवार उतारे जाएंगे और कहां पर नहीं।
गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में लोकसभा चुनावों को लेकर हुई मंथन बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्हिप के उल्लंघन को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। जांच कराई जाएगी कि कौन-कौन से विधायक विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सदन में मौजूद थे। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर दुष्यंत चौटाला ने सभी जिला अध्यक्षों और प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारियों व प्रदेश अध्यक्षों के साथ चर्चा की। इस दौरान विधायक रामकरण काला ही इस बैठक में पहुंचे, जबकि कुछ विधायक चंडीगढ़ में होने के बावजूद शामिल नहीं हुए।
उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा में जजपा के कुल 10 सदस्य हैं। जजपा कोटे से मनोहर सरकार में मंत्री रहे देवेंद्र बबली के साथ ही विधायक ईश्वर सिंह, रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा की भाजपा से नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है। बबली और गौतम कई मौकों पर बयानबाजी कर पार्टी आलाकमान को खुली चुनौती देते रहे हैं। पिछले महीने विधानसभा के बजट सत्र में दुष्यंत और गौतम के बीच मतभेद खुलकर सामने आए थे। सदन में ही दोनों ने एक-दूसरे को इस्तीफा देने तक की नसीहत दे दी थी। एक दिन पहले पांचों जजपा विधायक हिसार में आयोजित नवसंकल्प रैली से दूरी बनाते हुए चंडीगढ़ पहुंच गए और विधानसभा की कार्यवाही का हिस्सा बने।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।