गुरुग्राम कांग्रेस नेता के निधन पर पूर्व सीएम हुड्डा ने परिजनों को दी सांत्वना

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम कांग्रेस नेता के निधन पर पूर्व सीएम हुड्डा ने परिजनों को दी सांत्वना


-भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के साथ दर्जनों वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी शोक प्रकट किया

गुरुग्राम, 29 अक्टूबर (हि.स.)। गत 10 वर्षों से गुरुग्राम कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रभारी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक भास्कर का आकस्मिक निधन हो गया। रविवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके निवास पर शोक प्रकट करने पहुंचे। परिजनों के साथ सांत्वना दी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अशोक भास्कर जी के आकस्मिक निधन से वह स्तब्ध हैं। अचानक उनके निधन से उनकी कमी सदैव ही रहेगी। इस मौके पर उन्होंने परिवार के साथ हर समय साथ खड़े रहने की बात कही। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, सुखबीर कटारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर, कुलराज कटारिया, सूबे सिंह यादव, सुनीता वर्मा पटौदी, भारत मदान, मनोज आहूजा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story