नूंह: हरियाणा को जल्दी मिलेगा बीजेपी-जेजेपी सरकार से छुटकारा: भूपेंद्र हुड्डा
-हरियाणा में फिर बनेगी कल्याणकारी और प्रगतिशील नीतियों वाली कांग्रेस सरकार
-जेजेपी के नूंह जिला अध्यक्ष जावेद खान ने ज्वाइन की कांग्रेस
नूंह/गुरुग्राम, 2 जनवरी (हि.स.)। बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी की सरकारों ने हरियाणा को बेरोजगारी, बदहाली और बर्बादी के सिवाय कुछ नहीं दिया। इसीलिए मेवात समेत पूरा हरियाणा इस सरकार को सत्ता से बेदखल करना चाहता है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
विधानसभा में पार्टी के उप नेता आफताब अहमद, विधायक मोहम्मद इलियास और मामन खान द्वारा यह सम्मेलन आयोजित किया गया। मंच पर भूपेंद्र हुड्डा के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस ओबीसी (विंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव, विधायक राव दानसिंह, पूर्व विधायक करण सिंह दलाल, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, साहिदा खान, इब्राहिम इंजीनियर, मोहम्मद इजराइल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरने का काम किया।
भारत जोड़ो यात्रा, विपक्ष आपके समक्ष, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, जनमिलन समारोह और जन आक्रोश रैलियों को मिले शानदार जनसमर्थन के बाद नव वर्ष के मौके पर पार्टी की तरफ से घर-घर कांग्रेस अभियान शुरू करने का ऐलान किया गया है। मेवात ईकाई ने नए कार्यक्रम का स्वागत किया। साथ ही कार्यकर्ताओं की तरफ से मीटिंग में अपने-अपने सुझाव रखे गए। सभी ने हरियाणा से बीजेपी-जेजेपी सरकार को उखाडऩे का संकल्प लिया है। नूंह से जेजेपी के जिला अध्यक्ष जावेद खान ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा को एक बार फिर विकास के रास्ते पर अग्रसर करने के मिशन पर चल रही है। मेवात समेत पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं का जोश और जनता का रुझान बता रहा है कि प्रदेश को जल्दी ही भ्रष्टाचार व नाकामियों में डूबी सरकार से छुटकारा मिलने वाला है। जल्द ही यहां एक कल्याणकारी एवं प्रगतिशील नीतियों वाली कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक बुजुर्ग को 6000 रुपये महीना पेंशन, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 300 रुपये यूनिट मुफ्त बिजली, कर्मचारियों को ओपीएस, खिलाडिय़ों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति और किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की लिमिट को 6 से बढक़र 10 लाख किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और प्रदेश से बीजेपी-जेजेपी सरकार का जाना तय है। यह सरकार विनाशकाले विपरीत बुद्धि का सटीक उदाहरण पेश कर रही है। पहले किसानों पर जबरदस्ती कृषि कानून थोपे गए, जिसके चलते 750 किसान शहीद हो गए। इसी तरह फैक्ट्री मजदूर के काम के घंटे को भी 8 से बढक़र 12 करने का कानून बनाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।