हिसार: बदहाली पर आंसू बहा रहा उकलाना विधानसभा क्षेत्र : बृजलाल
हिसार, 9 अगस्त (हि.स.)। जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजलाल बहबलपुरिया ने कहा है कि प्रदेश में इस समय कांग्रेस की पूरी लहर है और लोगों का कांग्रेस के प्रति पूरा रुझान है। आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी कुमारी सैलजा के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार बनाएगी।
बृजलाल बहबलपुरिया शुक्रवार को गांव कुंभाखेड़ा में जनंसपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। बृजलाल ने कहा कि उकलाना हलका आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, जिसके जिम्मेदार उकलाना के वर्तमान विधायक हैं जिन्होंने हलके के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। हलके की टूटी-फूटी सड़केंं, बिजली-पानी की कमी झेल रहे हलके के लोग, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम आमजन में वर्तमान सरकार के प्रति रोष है। इसका हिसाब हलके की जनता इन विधानसभा चुनावों में चुकता करेगी। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा एवं हलके की जनता के आशीर्वाद से उन्हें हलके की सेवा करने का मौका मिला तो उकलाना हलके को विकास के मामले में अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया जाएगा।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन टेकराम, पूर्व सरपंच रामफल, अमरपाल रंगा, मास्टर भीम सिंह, मास्टर राम कुमार, जयबीर, अनिल वर्मा, जयभगवान जागलान, अजमेर सिंह, कृष्ण सहदेव शास्त्री, पालेराम, संदीप पातड़, हरदीप पूनिया, मास्टर रामफल शर्मा, मा. सुबे सिंह, विजय, धीरज, सुरेश कुण्डू सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।