कैथल: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन कंपनियों का गठन

कैथल: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन कंपनियों का गठन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन कंपनियों का गठन


-सोमवार को पुलिस लाइन में हुआ एकदिवसीय प्रशिक्षण

-पुलिस जवानों ने मॉक ड्रिल के दौरान किया अभ्यास

कैथल, 27 नवंबर (हि.स.)। एसपी उपासना के नेतृत्व में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस से 3 कंपनियों का गठन किया गया है। दंगा नियंत्रण के लिए बनाई गई रैपिड एक्शन पुलिस फोर्स ने सोमवार को पुलिस लाइन कैथल में एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न प्रकार के अभ्यास किए। कंपनियों में 2 पुरुष कंपनी, 1 महिला कंपनी तथा एक शूटर टीम बनाई गई है।

कंपनी के जवान लाठी डंडा, टियर गैस और सक्षम आधुनिक हथियार के साथ एक कॉल की तैयारी की पोजीशन में रहेंगे। सभी कंपनियों को सोमवार सुबह 7 बजे से प्रशिक्षण दिया गया, जिसके दौरान विभिन्न प्रकार की फोर्मेशन बनाना, भीड़ को नियंत्रण करना, आंसू गैस चलाना, हथियारों बारे जानकारी गई। यह प्रशिक्षण जिला कैथल से आरएएफ कोर्स पास सिपाही नवीन कुमार व सिपाही संदीप द्वारा दिया गया। एसपी उपासना ने कंपनियों में तैनात पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

एसपी ने कहा कि अगर जिले में कोई भी कानून व्यवस्था के लिए कोई दिक्कत आती है तो ये पुलिस बल किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ कानूनी कार्रवाई तहत सख्ती से निपटा जाएगा। भविष्य में भी समय-समय पर इन कंपनियों का अभ्यास व प्रशिक्षण जारी रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story