हिसार: प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार का बनना निश्चित : डॉ. कमल गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार का बनना निश्चित : डॉ. कमल गुप्ता


हिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपपा सरकार बनना निश्चित है। इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।

डॉ. कमल गुप्ता शुक्रवार को नगर में जनसंपर्क अभियान के तहत बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पार्टीजन संजय सूरा, विनोद तोषावड़, सज्जन शर्मा, सुशील महंच, रवि सैनी, सुशील सैनी, भोजराज, वेद गौड़, गणेश दत्त शर्मा, संजय सैनी, सुनील गुप्ता, प्रशांत सैनी व राहुल सैनी से जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। मंत्री ने कहा कि 10 वर्षों में हिसार में हुए विकास कार्य अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि डाबड़ा चौक पुल का दोहरीकरण, सूर्यनगर का रेलवे ओवरब्रिज उसके साथ ही सेक्टर 16-17 दक्षिण बायपास ओवरब्रिज का निर्माण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, तीसरा बड़ा स्काडा जलघर का निर्माण, गांव ढंढूर में गोअभ्यारण फॉर्म, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, रेलवे वासिंग यार्ड, महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आदि अनेक विकास कार्य हुए हैं। प्रदेश सरकार ने शहर के विकास के लिए खुले दिल से अनुनाद राशि जारी की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story