पलवल: विदेशी कुत्तों ने भी लिया डॉग शो में भाग: दीपक मंगला

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: विदेशी कुत्तों ने भी लिया डॉग शो में भाग: दीपक मंगला


पलवल: विदेशी कुत्तों ने भी लिया डॉग शो में भाग: दीपक मंगला


पलवल, 1 नवंबर (हि.स.)। केनेल क्लब पलवल द्वारा गांव घुघेरा में बुधवार को डॉग शो का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक दीपक मंगला ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति के चेयरमैन भगत सिंह घुघेरा भी मौजूद रहे।

डॉग शो में लोग अपने पालतू कुत्तों को लेकर पहुंचे, शो के दौरान एक से एक क्यूट डॉगी ने अपना जलवा बिखेरा और सबका दिल जीत लिया। डॉग शो में इस बार खूंखार से ज्यादा सामान्य और प्यारे डॉग नजर आए। उनके स्टॉलों पर लोगों की काफी भीड़ रही। ज्यादातर लोग इन डॉगों के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे। शो में बेल्जियम मेलोनिस, फॉक्स टेरियर, मालटीस, वेल्श कॉर्गी, श्नौजर, केन कोरसो, सामोएड, कैविलर किंग्स चार्ल्स स्पैनियल, पैकनीज, रामपुर हाउंड, कारवन हाउंड, राजा पल्लयम हाउंड आदि नस्ल के कुत्तों ने प्रतिभाग किया।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि डॉग शो में विभिन्न किस्मों के कुत्तों ने भाग लिया है। इंटरनेशनल स्तर पर डॉग शो में भाग लेने वाले कुत्तों ने भी इसमें भाग लिया है। इस तरह के आयोजन से जहां लोगों का मनोरंजन होता है, वहीं विभिन्न नस्लों के कुत्तों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story