जींद: 205 गांव में वाटर टैस्टिंग मोबाइल वैन ने किए पानी के सेंपल चैक
जींद, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के 205 गांवों में वाटर टैस्टिंग मोबाइल वैन ने पानी के सेंपल चैक किए हैं। नरवाना खंड के गांवों में शनिवार से पानी के सैंपल चैक करने का कार्य शुरू हो गया है। सैंपल टैस्टिंग की रिपोर्ट मौके पर ही दी जाएगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि यह मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब वैन 31 अगस्त तक नरवाना ब्लॉक में रहेगी। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से शुरू हुई इस वैन ने विभिन्न गांवों में जा कर पानी के सैंपल एकत्रित किए और साथ के साथ टेस्ट करके ग्रामीणों को भी जानकारी दी। बीआरसी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव सिंगवाल के स्कूल बच्चों और ग्रामीणों को मौके पर पानी टेस्ट करके रिपोर्ट बताई गई। साइंस कक्षा के विद्यार्थियों को वेन से टेस्ट किए जाने वाले 11 तरह के टेस्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।
ग्रामीणों और बच्चों को बताया गया कि आपके घरों तक पहुंचाया जाने वाला पानी नियमित रूप से नरवाना लैब में भी चैक करवाया जाता है। बीआरसी ने ग्रामीणों को बताया कि आपके घरों तक पहुंचाया जाने वाला पानी पूर्णतया शुद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि सभी लोग इसे पीने में इस्तेमाल करें व व्यर्थ नालों में न बहनें दें। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या समाधान के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर कॉल करें।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।