कैथल: रेलवे की तरह हरियाणा के बस अड्डों पर भी मिलेगा पौष्टिक भोजन:अनिल विज

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: रेलवे की तरह हरियाणा के बस अड्डों पर भी मिलेगा पौष्टिक भोजन:अनिल विज


बोले: रोडवेज में खरीदेंगे 750 नई बसें

कैथल, 10 जनवरी (हि.स.)। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा है कि रेलवे की तरह अब हरियाणा के सभी बस अड्डे पर भी पौष्टिक भोजन मिलेगा। रोडवेज के लिए जल्द ही 750 नई बसें खरीदेंगे। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद शुक्रवार काे पत्रकाराें से बातचीत में विज ने यह जानकारी दी।

गृह मंत्री न बनाए जाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं, अगर मुझे एक भी विभाग नहीं मिलता तब भी मैं ऐसे ही काम करता।मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और जो भी मेरी ड्यूटी लगाई जाती है मैं वह करता हूं। अनिल विज ने कहा कि परिवहन व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। हरियाणा रोडवेज लंबे रूट की बसें चला रहा है। इसलिए खाने की सही व्यवस्था होनी चाहिए और क्वालिटी का खाना मिले इसके लिए भी प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने प्रदेश के सभी बस अड्डों पर लोगों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को कहा है। उन्हें कहा गया है कि वह हरियाणा टूरिज्म विभाग से बातचीत करें और हरियाणा के सभी बस अड्डों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें।

रेलवे सारे हिंदुस्तान में यात्रियों को खाना खिला रहा है। अगर टूरिज्म विभाग के साथ बात नहीं बनती है तो रेलवे से जाकर बात की जाए और रेलवे की तर्ज पर हरियाणा के सभी बस अड्डे पर भोजन की व्यवस्था शुरू की जाए। यह खाना काफी किफायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। विज ने कहा कि हम डिजिटल बिजली के मीटर लगाने जा रहे हैं। उसमें प्रीपेड और पोस्ट पेड दोनों तरह की सुविधा होगी। यह प्रोसेस चल रहा। इससे लोगों को सुविधा होगी। रोडवेज के लिए जल्द ही 750 नई बसें खरीदी जा रही हैं। वे पूरे हरियाणा में रोडवेज के बस अड्डे पर जाकर देखेंगे तो सब जगह सुधार हो रहा है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मानी हार

दिल्ली के चुनाव पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुरझाए हुए और लटके हुए चेहरे हैं। उनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार मान चुकी है। अरविंद केजरीवाल ने जो कल बयान दिया है कि यूपी और बिहार से लाकर यहां पर वोट बनाए जा रहे हैं। क्या यूपी और बिहार के लोग बिकाऊ है। जिन्होंने भगवान राम दिए, भगवान कृष्ण दिए जिन्होंने पूरी दुनिया में जाकर उपदेश दिया, वह बिहार जहां भगवान बुद्ध को निर्वाण प्राप्त हुआ। जिन्होंने ज्ञान का प्रकाश फैलाया। आज यूपी और बिहार के लोग आम आदमी पार्टी के लिए बिकाऊ लोग हो गए जिनको कोई भी उठा कर ले जा सकता है यह आम आदमी पार्टी की बौखलाहट है वह अपना चुनाव हार चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story