पलवल:भ्रूण लिंग जांच में लिप्त फरार आरोपी पांच साल बाद काबू
पलवल, 08 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले में भ्रूण लिंग जांच के एक मामले में सीआईए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बल्लभगढ़ निवासी इकरम उर्फ समीर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गुरुवार काे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले में इससे पहले चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सीआईए प्रभारी रविंद्र कुमार ने गुरूवार को जानकारी देतेे हुए बताया कि 20 फरवरी 2021 को जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गर्भवती महिलाओं को उत्तर प्रदेश और दिल्ली ले जाकर गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग परीक्षण कराते हैं। इसके बदले प्रति महिला से करीब 40 हजार रुपये वसूले जाते थे। सूचना के आधार पर पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम ने एक गर्भवती महिला के जरिए सौदा तय कर जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार 20 फरवरी 2021 को पलवल के आगरा चौक के पास आरोपियों ने महिला से 40 हजार रुपये ले लिए।
इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रवीन, ओमबीर, रवि उर्फ रविंद्र और करतार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से भ्रूण लिंग जांच में इस्तेमाल की जाने वाली एक संदिग्ध मशीन भी बरामद की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे और इससे पहले भी कई लिंग जांच करा चुके थे। गिरफ्तार आरोपी ओमबीर ने खुलासा किया कि महिलाओं का लिंग परीक्षण इकरम उर्फ समीर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के दादरी स्थित एक नर्सिंग होम में कराया जाता था। इसके बाद से ही फरार चल रहे इकरम उर्फ समीर की तलाश की जा रही थी। अब पांच साल बाद सीआईए पलवल की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

