हिसार : बिना हार-जीत की चिंता के अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान दें: नरसीराम बिश्नोई

हिसार : बिना हार-जीत की चिंता के अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान दें: नरसीराम बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : बिना हार-जीत की चिंता के अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान दें: नरसीराम बिश्नोई


हिसार, 9 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 44 विद्यार्थियों की टीम महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में 13 फरवरी तक होने वाले 37वें नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगी। टीम के साथ दो कंटीजेंट इंचार्ज तथा नौ वाद्य सहायक भी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार की सुबह इस टीम को फ्लैग दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा भी उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे बिना हार-जीत की चिंता के अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान दें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी।

प्रो. योगेश चाबा ने बताया कि कंटीजेंट इंचार्ज के रूप में टीम के साथ डा. संगीता मित्तल व डा. सुखदास जा रहे हैं। यह टीम क्लासिकल वोकल सोलो (हिंदुस्तानी/कर्नाटका), लाइट वोकल इंडियन, वेस्टर्न वोकल सोलो, ग्रुप सॉंग इंडियन, ग्रुप सांग्स वेस्टर्न, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो, फोक/ट्राइबल डांस इंडियन, क्विज, इलोकुशन, डिबेट, वन एक्ट प्ले, स्किट, माइम, मिमिक्री, ऑन द स्पोट पेंटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, रंगोली, स्पोट फोटोग्राफी, इंस्टालेशन तथा मेहंदी प्रतियोगिताओं में भाग लेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story