जींद: सोमवार को होने वाले बांगर उत्सव के लिए उचाना तैयार
जींद, 31 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष पर सोमवार को बांगर उत्सव संगठन द्वारा नव वर्ष पर दूसरी बार बांगर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर पूरा उत्साह लोगों में नजर आ रहा है। बांगर की संस्कृति, धरोहर, सभ्यता से कार्यक्रम को जोड़ा गया है। लोगों को अनेकों प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
बांगर शिक्षा समिति चेयमैन सज्जन सिंह, मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन प्रेम पहलवान, हरेंद्र सिंह, संजीव डूमरखा, सुरेंद्र गर्ग ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी है। लोगों में जबरदस्त उत्साह है। सभी लोग एक साथ मिलकर नव वर्ष मनाएंगे। बांगर की धरती से भाईचारे का संदेश नए साल पर पूरे प्रदेश में जाएगा। आने वाले समय में बांगर उत्सव को पर्व की तरह हर साल नव वर्ष पर मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीति होगा।
बांगर उत्सव संगठन के महासचिव जुगमिंद्र कोच, सीनियर लेक्चरार डॉ. राजेश श्योकंद, डॉ. रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि अलग-अलग कार्यक्रमों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांस्कृतिक गतिविधियों के बांगर शिक्षा समिति चेयरमैन सज्जन सिंह, बीरेंद्र सिंह नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बाबा वजराला, रामचंद्र अत्री, डॉ. प्रीति कौशिक, भाषण प्रतियोगिता के आरजीएम उचाना प्रिंसिपल आईएस लाखलान, शिक्षाविद् डॉ. रामफल खटकड़, खेलकूद के डॉ. दलबीर खर्ब, भारत भूषण गुप्ता, राज सिंह, सतीश सुदकैन, सुभाष खेड़ी मंसानिया, सुशील नायक, राजबीर थुआ, जगरूप, जसवंत उचाना खुर्द, श्रीकांत, सतीश कलायत, सुरेंद्र अलेवा, सुमित लोहान, अनिल कुमार को अलग-अलग खेलों का इंचार्ज बनाया गया है।
10 साल से कम आयु के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को लेकर सुनील देवी सफा खेड़ी, प्रवीण खापड़, सुदेश नगूरां, संतोष बधाना, वीना राणा, वीना घोघडिय़ा, सखी-सहेली मिलन स्टॉल को लेकर अनूप ढिल्लों, सुदेश नगूरां, प्रवीण खापड़, प्रदर्शनी स्टॉलों को लेकर जुगमिंद्र कोच, हरेंद्र सिंह, रामचंद्र अत्री, रामकुमार घोघडिय़ा, भारतभूषण गर्ग, रामफल खटकड़, धर्मबीर आर्य को जिम्मेदारी सौंपी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।