हिसार : दिवंगत बलराज सातरोड़ की पुण्यतिथि पर किए पुष्प अर्पित
हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। क्षेत्र के कद्दावर बहुजन नेता रहे दिवंगत बलराज सातरोड़ को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को लघु सचिवालय स्थित बाबा साहिब डाॅ. अंबेडकर प्रतिमा पार्क में उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एडवोकेट बजरंग इंदल ने कहा कि दिवंगत बलराज सातरोड़ ने अपने जीवन काल में करीब चार दशक तक गरीब, शोषित, पीड़ितों और महिलाओं की शासन-प्रशासन के सम्मुख बड़ी निर्भीकता और ईमानदारी से हक-अधिकारों व न्याय की लड़ाई लड़ी थी। वह सदा दीन- दुखियों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे।
दिवंगत बलराज सातरोड़ के नेतृत्व में हिसार जिले में कई बड़े राष्ट्रीय स्तर के सफल सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन हुए थे। एडवोकेट इंदल ने कहा कि दिवंगत बलराज सातरोड़ ने दलित-पिछड़ों और सर्व समाज को सामाजिक तथा राजनीतिक रूप से एकजुट करने के लिए भी खूब मेहनत की थी। यही नहीं विपक्षी दल भी उनकी काबिलियत का लोहा मानते थे। इस अवसर पर अनिल बलराज सातरोड़, पवन सातरोड़, महिला नेत्री कृष्णा दुग्गल, अशोक कुमार, जयवीर सैनी, सूरजभान बौद्ध, चेतराम पंवार, विनोद शर्मा, संजय, कपिल, रमन वाल्मीकि, टोनी, अशोक आर्यनगर, सतीश, रमेश, राजेश जनागल, हरसुख जांगड़ा व अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।