जींद : सीएम फ्लाइंग ने दी बीड़ीपीओ कार्यालय में दस्तक, हड़कंप
जींद, 16 अप्रैल (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार को नगर के बीडीपीओ कार्यालय में दस्तक दी। जिसके बाद पूरे बीडीपीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम की अगुवाई सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार कर रहे थे। टीम ने कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर जांचते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यों की प्रगति के बारे जानकारी हासिल की। इस कार्रवाई के दौरान खुद बीडीपीओ जींद किसी मीटिंग में जाए हुए बताए गए तथा उनके स्थान पर कोई नरेश कुमार कार्य करता हुआ मिला।
वहीं हाजिरी रजिस्टर में कर्मचारियों ने अपनी-अपनी हाजरियां नहीं लगाई हुई थी। टीम ने वहां पर मौजूद कर्मचारियों से पूछा कि गांव में कचरा उठाने की योजना के तहत कितना कार्य हुआ, जिस पर बताया गया कि इस कार्य के लिए अभी तक गांवों में टेंडर नहीं हुए है, जिसके कारण यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। स्वामित्व योजना के बारे में पूछने पर बताया कि लाल डोरे की मैपिंग में कोई तकनीकि खराबी चल रही है और इस दिक्कत को दुरूस्त करने के लिए उपायुक्त जींद को लिखा गया है। वहीं अन्य खामी यह भी सामने आई कि 25 गांवों में से करीब 13 गांवों में अभी तक जिम शुरू नहीं हो पाई है।
इसका कारण पूछने पर वहां पर मौजूद कर्मचारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। टीम का नेतृत्व कर रहे सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि बीडीपीओ कार्यालय में खामियों को लेकर उन्हे शिकायत प्राप्त हुई थी। टीम ने यहां के रिकार्ड व सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। अनेक योजनाओं के क्रियान्यवयन में काफी खामियां पाई गई हैं और हाजिरी रजिस्टर भी दुरूस्त नहीं पाया गया है। सारे मामले की रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।