झज्जर: प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिन चार गुणा तक महंगे बिके भगवा ध्वज

झज्जर: प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिन चार गुणा तक महंगे बिके भगवा ध्वज
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिन चार गुणा तक महंगे बिके भगवा ध्वज


-दुकानों में कम पड़ गए ध्वज

झज्जर, 21 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में झज्जर जिले में घरों व प्रतिष्ठानों पर फहराने के लिए रविवार को भगवा ध्वज की भारी मांग रही। रामभक्तों ने दिल खोलकर भगवा ध्वज और पटके खरीदे। ध्वज के दाम चार गुणा तक बढ़ गए।

दुकानदारों के ऑर्डर के बावजूद निर्माता और विक्रेता पूर्ति नहीं कर पाए। रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले जिले में मंदिरों, बाजारों, गलियों, सड़कों, मोहल्लों और सोसाइटियों को भगवा ध्वजों और पटकों से पाट दिया गया। मार्केट एसोसिएशनों, आरडब्ल्यूए, सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने कई पब्लिक प्रोग्राम किए। सोमवार को भी होंगे। कार्यक्रमों में भगवा ध्वजों से सजावट होगी और सभी पटके पहनेंगे। झंडे-पटके तैयार कर रहे राजेश चानना ने बताया कि बाजार में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आमतौर पर पौष का महीना कपड़ा कारोबार के लिए ठंडा रहता है। मगर, राम मंदिर उद्घाटन की वजह से इस साल पौष में काफी काम आया है। दिन-रात झंडे पटके बनाए जा रहे हैं। अभी तक जय श्री श्याम, राधे-राधे, जय श्री राधे, जय माता दी के झंडे और पटकों की अधिक डिमांड थी। मगर, जब से 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन की घोषणा हुई है, तब से जय श्रीराम लिखे झंडे और पटकों की मांग में कहीं अधिक बढ़ी है।

रेलवे रोड के दुकानदार विकास ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। न केवल युवा बल्कि बच्चे भी झंडे खरीद रहे हैं। भगवा ध्वजों की कीमत भी काफी इजाफा हुआ है। खास बात यह रही कि रविवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर शहर में दुकानों पर झंडे ही कम पड़ गए। दुकानदार विकास ने बताया कि दोपहर से पहले ही उनके एक हजार से ज्यादा झंडे बिक गए। अब ऑर्डर देने के बाद भी माल नहीं मिल रहा है। भाव में भी काफी इजाफा हुआ है। जो झंडा 40 रुपये का मिल रहा था, अब 60 रुपये का भी नहीं मिला। पंद्रह दिन पहले 50 रुपये में बिका भगवा ध्वज प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिन 200 रुपये में बिका।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story