फरीदाबाद में पुलिस व अर्ध-सैनिक बल का फ्लैग मार्च
चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील, बोले- अफवाहों पर न दें ध्यान
फरीदाबाद, 10 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मंगलवार को फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भय व स्वतंत्र रूप से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान सभी का अधिकार है, जिसमें सभी को शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदान पुलिस सुरक्षा के बीच कराया जाएगा। अगर किसी ने चुनावी प्रकिया में कोई बाधा डाली, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है। पुलिस टीम ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की अफवाहों में आकर जनता में रोष फैलाने का काम न करें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। अगर चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो आप डायल 112 पर अपनी शिकायत दें ताकि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।