अग्रोहा मेडिकल की छात्रा एकता व पलक ने पीजीआई रोहतक में फहराया परचम

अग्रोहा मेडिकल की छात्रा एकता व पलक ने पीजीआई रोहतक में फहराया परचम
WhatsApp Channel Join Now
अग्रोहा मेडिकल की छात्रा एकता व पलक ने पीजीआई रोहतक में फहराया परचम


एमबीबीएस फाइनल प्रॉफ में विश्वविद्यालय में किया टॉप

अग्रोहा मेडिकल भारत के मानचित्र पर कर रहा अपना नाम : सावित्री जिंदल

हिसार, 1 मार्च (हि.स.)। पंडित भगवत दयाल शर्मा विश्वविद्यालय, रोहतक के एमबीबीएस फाइनल प्रॉफ के परीक्षा परिणामों में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा ने विश्वविद्यालय टॉप कर पूरे प्रदेश में कीर्तिमान रच दिया है। महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने शुक्रवार को बताया कि एमबीबीएस फाइनल प्रॉफ की छात्रा एकता ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान से यूनिवर्सिटी टॉप किया है वहीं छात्रा पलक मल्होत्रा ने विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया है।

महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी की चेयरपर्सन व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने टॉपर्स को बधाई दी। सावित्री जिंदल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व हरियाणा सरकार के नेतृत्व और मार्गदर्शन व कुलपति डॉ. अनीता के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन सबके साथ ने ही अग्रोहा मेडिकल को ये पहचान दी है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय ओपी जिंदल एवं समस्त अग्रवाल समाज के प्रयास से लगाया गया ये वृक्ष अब न केवल हिसार बल्कि देश भर को राष्ट्रीय स्तरीय शिक्षा व डॉक्टर दे रहा है। इन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में टॉप कर हमें गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जिस मंतव्य से इस कॉलेज की स्थापना की गई थी वह कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ के प्रयत्नों से पूरा होता नजर आ रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और महाविद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा ने टॉपर्स एवं समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की फैकल्टी दिन रात छात्रों के बेहतर भविष्य व देश को श्रेष्ठ चिकित्सक देने के लिए प्रतिबद्धता से लगी हुई है। उसी के परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज हमेशा की तरह इस बार भी सर्वोच्च रहा। परीक्षा में अन्य छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम चमकाया है, जिसके लिए सभी प्रशंसा और बधाई के पात्र हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story