हिसार: हत्या प्रयास मामले में पांच हजार का इनामी पकड़ा गया

हिसार: हत्या प्रयास मामले में पांच हजार का इनामी पकड़ा गया
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हत्या प्रयास मामले में पांच हजार का इनामी पकड़ा गया


विभिन्न पुलिस थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज

हिसार, 10 मई (हि.स.)। पुलिस ने हत्या प्रयास के एक मामले में पांच हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को उप पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा के नेतृत्व में सीआईए टीम व उकलाना थाना पुलिस ने पांच हजार के इनामी फतेहाबाद जिले के समैन निवासी सुनील उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है।

उकलाना थाना प्रभारी उप निरीक्षक गुरमिंदर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी सुनील एक आदतन अपराधी है। इस पर हत्या प्रयास, हथियार के बाल पर डकैती, लूट, चोरी और शस्त्र अधिनियम के तहत बरवाला, आदमपुर और उकलाना थाना में आधा दर्जन केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पिछले वर्ष 9 सितंबर को आर्य बाजार उकलाना मंडी स्थित कपड़े की दुकान में भैणी बादशाहपुर निवासी पवन ने फायर कर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में एक आरोपी पवन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनामी आरोपी सुनील उर्फ सन्नी ने पहले से गिरफ्तार आरोपी को हथियार उपलब्ध करवाया था। उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील उर्फ सन्नी पहले भी अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी सुनील उर्फ सन्नी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story