झज्जर : कबड्डी प्रतियोगिता में पांच टीमों ने जीते मैच

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : कबड्डी प्रतियोगिता में पांच टीमों ने जीते मैच


झज्जर, 15 जनवरी (हि.स.)। ग्रामीण युवाओं को खेलों के माध्यम से बुराइयों से दूर रखने और उनके शारीरिक व मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गांव सांखोल में गुरुवार को भव्य कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 10 गांव की टीमों ने भाग लिया। इनमें से पांच टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया। सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले शुक्रवार को होंगे।

गांव सांखोल के खेल स्टेडियम में हुई इस कबड्डी टूर्नामेंट में क्षेत्र की 10 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांखोल, बादली, आसौदा टोडराण और गुभाणा की टीमों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबलों में विजय प्राप्त की और सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिलाड़ियों ने दमखम, रणनीति और आपसी तालमेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिससे दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

प्रतियोगिता के अंतर्गत इन सभी विजयी टीमों के मध्य सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे। जिसे लेकर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में भारी उत्सुकता बनी हुई है। सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख कवल कुमार ने कहा कि यह फाइनल मैच खेल भावना, प्रतिस्पर्धा व कौशल का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

इस अवसर पर सूर्या फाउंडेशन के सह क्षेत्र प्रमुख अरुण विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही कराटे कोच राजू अहलावत, शिक्षकगण सुमित निशांत व शुभम सहित सेवाभावी कार्यकर्ता गोविंद, राकेश, कमल, हिमांशु, रवि और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और ऐसे आयोजनों को ग्रामीण युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। शिक्षक अमित ने कहा कि यह कबड्डी टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनाएगी, बल्कि आपसी भाईचारे, अनुशासन और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने का भी सशक्त प्रयास सिद्ध होगी।

इस खेल प्रतियोगिता का सफल संचालन अनुभवी रेफरी बलराम और भारतीय सेना से सेवानिवृत्त रणधीर के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, खेल भावना व पारदर्शिता बनी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story