हिसार: नेशनल जूनियर रग्बी सेवन फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम घोषित
टीम में हिसार के पांच खिलाड़ी शामिल
हिसार, 22 जून (हि.स.)। रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी जींद में चल रहे प्रदेश के जूनियर लड़कों के कैंप से नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हरियाणा टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में हिसार के पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं।
नौंवीं नेशनल जूनियर (लड़कों) रग्बी सेवन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 25 व 26 जून को वालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे में किया जाएगा। टीम कोच पंकज और कैंप संयोजक मुनीत बेरवाल तथा जसवंत सिंह ने शनिवार को चयनित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। इस अवसर पर जींद यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक नरेश देशवाल तथा जींद के एईओ कुलदीप अहलावत ने चयनित खिलाड़ियों को किट वितरित की। हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव नरेंद्र मोर ने पुणे से बताया की टीम का चयन कैंप के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन, टीम भावना, खेल के प्रति समर्पण, अनुशासन जैसे पॉइंट्स के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया की टीम मैनेजर रग्बी इंडिया क्वालीफाई मुनीत बेरवाल तथा फिजियो विश्व रग्बी लेवल 1 क्वालीफाई अंकेश सिन्हा होंगें।
इस अवसर पर जींद रग्बी से सुशील ढांडा, देवेंद्र, राजेंद्र पी.टी., जोगेंद्र, सुरेश, पप्पू, रविंद्र मलिक, परितोष, प्रदीप लाठर, हिसार रग्बी से राजू कनोह, अमरजीत ढांडा इत्यादि मौजूद रहे। टीम में अभिमन्यु डागर, हैप्पी (चरखी दादरी), अंकुश, अंकित, लक्ष्य, रोहित, ललित (सभी हिसार), शिवम, अमन चौहान, आदित्य, जगदीप, सचिन खटकड़ (सभी पंचकूला) को चुना गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।