हिसार: रेंज पुलिस ने ड्रग मुक्त घोषित किए 15 गांव, पांच अन्य गांव भी होंगे ड्रग मुक्त
माह के अंत तक रेंज के 100 गांवों को नशा मुक्त करने का लक्ष्य : श्रीकांत जाधव
हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। हिसार रेंज पुलिस की ओर से अब तक 15 गांवों को ड्रग मुक्त घोषित किया गया है। इनमें 10 गांव फतेहाबाद के व पांच सिरसा जिले के हैं। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने इस माह के अंत तक रेंज के 100 गांवों को नशा मुक्त घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने मंगलवार को बताया कि 15 गांवों को ड्रग मुक्त घोषित किया गया है, जिनमें 10 गांव जिला फतेहाबाद व पांच गांव सिरसा जिले के हैं।
अब तक जिला सिरसा के गांव झोरड़नवाली, केलनिया, जांडवाला, जाटान, धनुर व गांव चामल तथा फतेहाबाद जिले के मताना, कुम्हारिया, भोडा होशनाक, खारिया, ढाणी ठोबा, बनावाली सोत्तर, सिरढान, गिल्लाखेड़ा, ढाणी खान मोहम्मद, ढाणी चान्न को ड्रग मुक्त गांव बना दिया गया है। इस कड़ी में रेंज पुलिस द्वारा सिरसा जिले के पांच अन्य गांवों फूलकां, मोचीवाली, बग्गूवाली, मौजूखेड़ा व नरेल खेड़ा को 12 जनवरी को ड्रग फ्री बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेंज पुलिस की ड्रग फ्री अभियान से जुड़ी टीम 272 गांवों में काम कर रही है। यह टीम सभी गांवों में जाकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है।
श्रीकांत जाधव ने बताया कि पुलिस विभाग की नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी टीम ने डोर टू डोर सर्वे करके मंडल के 272 गांवों में 4390 लोगों की पहचान की है जो किसी ने किसी प्रकार के नशे की गिरफ्त में है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त अभियान से जुड़ी टीमों ने जिला हिसार के 70 गांवों में डोर टू डोर सर्वे करके 1216 लोगों की पहचान की है जो किसी न किसी नशे को ले रहे हैं। पुलिस जिला हांसी के 38 गांवों के 482 युवाओं की पहचान की गई है जो नशे से पीड़ित है जबकि जिला सिरसा के 32 गांवों के 498, पुलिस जिला डबवाली के 28 गांवों के 735, जिला फतेहाबाद के 53 गांवों के 853 व जिला जींद के 51 गांवों के 606 युवा चिन्हित किए गए है जो कोई न कोई नशा ले रहे है।
उन्होंने कहा कि रेंज पुलिस द्वारा प्रत्येक गांव के स्कूल व कॉलेज के बच्चों को धाकड़ कार्यक्रम से साथ जोड़कर उन्हें नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में जोड़ा जा रहा है। पुलिस का जनवरी माह के अंत तक 100 गांवों को नशा मुक्त करने का लक्ष्य है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।