हिसार: दो कारों की भिड़ंत में तीन वकीलों सहित पांच घायल

हिसार: दो कारों की भिड़ंत में तीन वकीलों सहित पांच घायल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: दो कारों की भिड़ंत में तीन वकीलों सहित पांच घायल


तीन की हालत गंभीर, जींद रोड पर गगन खेड़ी के समीप हुआ हादसा

हिसार, 14 फरवरी (हि.स.)। हांसी के जींद रोड स्थित गांव गगन खेड़ी के समीप दो कारों की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों कारों में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व डायल 112 की टीम ने दोनों कार के घायलों को गाड़ी से निकाल कर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने तीन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। दो का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

एडवोकेट भगत सिंह रंगा ने बताया कि बुधवार सुबह एडवोकेट भाल सिंह, एडवोकेट सुरेंद्र यादव और एडवोकेट बिजेंद्र सिंह अपनी क्विड कार में सवार होकर हांसी कोर्ट में आ रहे थे। जैसे ही वे गंगनखेड़ी गांव के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही एक आई-20 कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों गाडियों में सवार 5 लोग घायल हो गए। वकीलों की गाड़ी क्विड में तीन और आई-20 कार में दो लोग मौजूद थे।

हादसे की सूचना मिलने पर नागरिक अस्पताल पहुंचे परिजनों ने एडवोकेट बिजेंद्र और भाल सिंह को उपचार के लिए हांसी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं आई-20 कार में मौजूद पंकज की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया गया। सुरेन्द्र यादव व दीपक को हांसी के नागरिक अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है की दोनों कारों की टक्कर में दोनों कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story