यमुनानगर: पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर शुरू

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर शुरू


यमुनानगर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हिन्दू गर्ल्स कालेज जगाधरी में किया जा रहा है। इस शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस सचिव रणदीप सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज की प्रधानाचार्या मोनिका खुराना के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शिविर में जिले के 20 विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं व काउंसलरों की टीमें भाग ले रही हैं।

सोमवार को इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या मोनिका खुराना ने कहा कि मानवता, निष्पक्षता, एकता, सेवाभाव इत्यादि रेडक्रॉस के मूलमंत्र हैं। रेडक्रॉस मानव सेवा के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन व दिव्यांगों की सहायता के लिए कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरणों का वितरण करती रहती है। रेडक्रॉस समय-समय पर आने वाली आपदाओं में भी मानव सेवा में हमेशा तत्पर रहती है।

रेडक्रॉस के सचिव रणदीप सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा इस प्रकार के शिविरों में युवाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर युवाओं की क्षमता में बढ़ोतरी का कार्य करते हैं। इसलिए शिविरों में अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी को मानवीय गुणों आदर सत्कार, सहयोग, सेवा बारे विचार साझा करने के साथ-साथ युवाओं को उनके करियर तथा पर्यावरण बचाने बारे प्रेरित किया। यह यूथ रेडक्रॉस शिविर 29 नवम्बर तक चलेगा। शिविर में डॉ. बी. मदन मोहन ने युवाओं को यूथ रेडक्रॉस के इतिहास व उनके द्वारा की जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस की शुरुआत किस प्रकार हुई थी और आज यह संस्था विश्व के हर देश में पाई जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story