यमुनानगर: आंगनबाड़ी केंद्रों पर चोरी करने पांच गिरफ्तार
यमुनानगर, 1 जनवरी (हि.स.)। अपराध शाखा -1 की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार। चोरी की आठ वारदातों का खुलासा किया। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की फिराक में पांच युवक फर्कपुर में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे पांचो युवकों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान गांव खेड़ी रागडान निवासी अनिल, सोनू, रवि, कांसली निवासी राजीव, प्रयागराज इलाहाबाद निवासी अनु के नाम से हुई। आरोपी अनु फरकपुर में किराये के मकान में रहता था। आरोपियों से आंगनबाड़ी केंद्रों की आठ चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने खेड़ी रागडान 14 जुलाई को आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर, 25 जुलाई को गांव रटोली में आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर, 7 अगस्त को कांसापुर में आंगनबाड़ी केंद्र व 27 जुलाई को सुढेल गांव में दो आंगनबाड़ी केंद्रों से सामान चोरी किया। 26 जुलाई को ससोली से आंगनबाड़ी केंद्र से चोरी की। 17 जुलाई को फिर मंडेबरी में आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर सामान चोरी किया। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।