सोनीपत: गैस चोरी, कालाबाजारी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: गैस चोरी, कालाबाजारी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गैस चोरी, कालाबाजारी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार


सोनीपत, 4 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने गैस चोरी, कालाबाजारी, लोगों का जीवन को खतरे में डालने व सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के मामले में रविवार को गिरफ्तार पांच आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायालय से उन्हें पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

नवीन पालीवाल निरिक्षक खादय व पूर्ति सोनीपत ने थाना मुरथल में शिकायत पर मान ढाबा जीटी रोड मुरथल जिला सोनीपत पर गैस कैन्टरों से अवैध रुप से गैस चोरी कर गैस सिलेंडरों में भर कर गैस की कालाबाजारी करते, 49 गैस सिलेंडर 19 किलो जिनमें 23 गैस सिलेंडर भरे हुए व 26 गैस सिलेंडर खाली सहित मौका से पकङा है। गैस कैन्टर चालकों से 19 किलो के गैस सिलेंडर 1100 रुपये में भरवाते हैं। मान ढाबा मालिक देवेन्द्र मान के साथ मिलकर दलाल राहुल मैनेजर कृष्णा गैस एजेन्सी सोनिया बिहार दिल्ली को 1350 रुपये में सप्लाई करता है। कमलेश की जेब से गैस चोरी की एवज मे दिए जाने के लिए नकद 45 हजार 200 रुपये मिले है। मान ढाबा परिसर मे 55 गैस सिलेंडर खाली पाए गए। 104 गैस सिलेंडर 19 किलो के मिले हैं। कमलेश भोजापुर व उसके साथियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। थाना मुरथल में केस दर्ज किया गया।

जांच टीम में नियुक्त एसआई पवन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर पुष्पेन्द्र उर्फ राजीव, हरचरण वासी बरेली उत्तर प्रदेश, कमलेश, मोहन वासी जोधपुर राजस्थान व कमलेश वासी बिकानेर राजस्थान के रहने पांच आरोपित गिरफ्तार किये है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय से आरोपियों का पांच दिन पुलिस हिरासत रिमांड लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story