हिसार: फिट इंडिया भारत सरकार का एक अत्यंत शानदार अभियान : प्रो. नरसीराम
गुजवि में फिट इंडिया अभियान के तहत खेल प्रतियोगिताएं जारी
हिसार, 22 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के सौजन्य से ‘फिट इंडिया’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। फिट इंडिया भारत सरकार का एक अत्यंत शानदार अभियान है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार को बताया कि इस अभियान के तहत न केवल विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, बल्कि आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाता है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के अभियान के तहत ही विश्वविद्यालय द्वारा ये प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं, जो 25 नवंबर तक चलेंगी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों व कर्मचारियों को खेलों के प्रति समर्पित करके उनके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने इस आयोजन के लिए खेल निदेशालय को बधाई दी। बुधवार को प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के डीन प्रो. दलबीर सिंह ने किया। इस अवसर पर खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा व सहायक खेल निदेशक मृणालिनी नेहरा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रो. दलबीर सिंह ने इस अवसर पर खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भागीदारी सुनिश्चित करें। इससे विद्यार्थियों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। खेलों में भाग लेने से विद्यार्थी नशे जैसी बुराइयों से बच सकते हैं।
खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा ने बताया कि ‘फिट इंडिया’ अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय में फुटबाल, बास्केट बाल, वॉलीवाल, क्रिकेट, बैडमिंटन व कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजन में अजय लाम्बा, विकास चौधरी, विनोद कुमार, संदीप कुमार, सुरेश कुमार व मंजीत का विशेष सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।