फतेहाबाद: स्कूटी सवार युवकों ने पहले बाईक में मारी टक्कर, फिर चालक की जमकर की धुनाई

फतेहाबाद: स्कूटी सवार युवकों ने पहले बाईक में मारी टक्कर, फिर चालक की जमकर की धुनाई
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: स्कूटी सवार युवकों ने पहले बाईक में मारी टक्कर, फिर चालक की जमकर की धुनाई


फतेहाबाद, 23 जून (हि.स.)। रतिया में बुढलाडा रोड पर स्कूटी सवार युवकों ने पहले एक मोटरसाइकिल में टक्कर मारी और उसके बाद बाईक चालक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल बाईक चालक का हिसार के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसकी रविवार को रतिया पुलिस को शिकायत दी गई।

शिकायत में पंजाब के मानसा के गांव रियोंद खुर्द निवासी बरखा सिंह ने कहा है कि गत दिवस वह अपनी पत्नी सुखविन्द्र कौर व भाई गुरविन्द्र के साथ अपनी ससुराल गांव तामसपुर आया हुआ था। शनिवार देर रात को उसकी माता ने उसे फोन कर बताया कि उसकी फरीदके निवासी नानी की मौत हो गई है। इस पर वह अपने भाई गुरविन्द्र व जीजा नरेश कुमार निवासी मढ़ के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात को ही तामसपुर से निकल लिए।

जैसे ही वे बुढलाडा रोड, लाली टी प्वाइंट पर पहुंचे तो बुढलाडा रोड की तरफ से आ रही एक एक्टिवा चालक ने स्कूटी को गलत दिशा में तेजगति से मोड़ दिया और गुरविन्द्र सिंह के मोटरसाइकिल में साइड दे मारी। इससे गुरविन्द्र के मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरा। इस पर स्कूटी सवार युवकों ने तैश में आकर गुरविन्द्र सिंह के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इन युवकों ने वहां एक दुकान में पड़ा लोहे का सरिया उठाकर उसके सिर में मारा।

जब उसने अपने भाई को छुड़वाया तो इन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की। उनके शोर मचाने पर युवक मौके से भाग गए। बाद में उसने गुरविन्द्र को रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। बाद में उसे उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक्टिवा सवार तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story