गुरुग्राम: सुल्तानपुर महाविद्यालय में हुआ प्रथम दीक्षांत समारोह

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: सुल्तानपुर महाविद्यालय में हुआ प्रथम दीक्षांत समारोह


गुरुग्राम, 23 अप्रैल (हि.स.)।फर्रूखनगर तहसील क्षेत्र में स्थित राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर का प्रथम दीक्षांत समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। महाविद्यालय प्रांगण में इस कार्यक्रम में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके अपने पूर्व छात्र छात्राओं के आगमन से समूचा महाविद्यालय परिसर खिल उठा।

श्वेत वस्त्रों और नीले पट्टों में सजे विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति डॉ अशोक दिवाकर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि और प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात् प्राचार्या कुसुमलता द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय तथा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ अशोक दिवाकर ने विद्यार्थियों को इतिहास का सिंहावलोकन कर अपने भारतीय संस्कृति के मूल्यों पर चलने का आह्वान किया। व्यक्तिगत आचरण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्नातक की उपाधि प्राप्त करने से नहीं, बल्कि अच्छे आचरण से ही समाज हमें शिक्षित कह पाएगा। स्वरोजगार पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि भारत का युवा नए उद्यमों के माध्यम से रोजगार सृजन में अपनी भूमिका अदा करे। कार्यक्रम में कला और वाणिज्य के 67 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय की पहली पत्रिका सृजन का भी विमोचन किया गया। विमोचन के अवसर पर प्राचार्या कुसुमलता ने मुख्य संपादिका और वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका पूजा कुमारी की मेहनत की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन रोहित शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया। इस अवसर पर डॉ मुकेश, डॉ प्रियंका, डॉ कविता, डॉ देविका, डॉ स्वाति, डॉ हेमलता, दिनेश बेड़ा और अनुपमा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story