जींद: बाइक सवारों ने बुजुर्ग को लिफ्ट दे उड़ाये 1.90 लाख
जींद, 27 दिसंबर (हि.स.)। नरवाना में बैंक से घर लोट रहे वृद्ध को बाइक सवार दो युवकों ने लिफ्ट दी और फिर उसकी जेब से 1.90 लाख रुपये की नगदी निकाल ली। वारदात को अंजाम देकर दो युवक फरार हो गए। शहर थाना नरवाना पुलिस ने बुधवार को बुजुर्ग की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरी नगर नगर निवासी बुजुर्ग वेदप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंक से 1.90 लाख रुपये निकलवा कर घर वापस लोट रहा था। जब वह विश्वकर्मा चौक पर पहुंचा तो बाइक सवार दो युवकों ने बस अड्डे का रास्ता पूछा। युवक उसे अपने बाइक पर लिफ्ट देते हुए आगे छोडऩे की बात कही। कुछ दूरी पर युवक ने जोर से ब्रेक मारे ओर उसकी जेब से राशि को निकाल लिया। जिसके बाद युवक उसे नीचे उतार चले गए। जब उसने अपनी जेब को संभाला तो नगदी गायब थी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने वेद प्रकाश की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।