सोनीपत: इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के बाहर फायरिंग,लूट की कोशिश
सोनीपत, 27 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत
के बहालगढ़ में खेवड़ा रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के बाहर बाइक सवार बदमाशों
ने बीती रात हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई। घटना में शामिल बदमाशों ने पहले शोरूम के मालिक को
धमकाते हुए उसकी बाइक और कार की चाबी मांगी। दुकानदार के पास वाहन न होने की बात कहने
पर वे गुस्से में आ गए और दुकान के बाहर हवाई फायर किया। पुलिस ने इस घटना पर थाना
बहालगढ़ में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना
के समय, शोरूम के मालिक संदीप दहिया अपनी दुकान पर थे और उनका साथी दीपक सामान व्यवस्थित
कर रहा था। संदीप ने बताया कि शनिवार रात दो युवक बाइक पर वहां पहुंचे
और दोनों ने काले रंग की टोपी, मास्क, जैकेट और पैंट पहन रखी थी। उनमें से एक युवक
दुकान के अंदर आया, जबकि दूसरा बाहर बाइक पर खड़ा रहा। अंदर आए युवक ने पिस्तौल तानते
हुए संदीप से उनकी बाइक या कार की चाबी मांगी। संदीप के पास वाहन न होने की बात कहने
पर बदमाश ने गुस्से में धमकी दी और दुकान के बाहर हवा में गोली चला दी। घटना
के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान
के प्रयास शुरू कर दिए हैं। थाना बहालगढ़ के एएसआई सुरजीत ने बताया कि सीसीटीवी से युवकों
की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।