हिसार में घर के बाहर ​फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार में घर के बाहर ​फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी


पुलिस ने मौके से खाली खोल बरामद किया, केस दर्ज

हिसार, 31 दिसंबर (हि.स.)। शहर के राजीव नगर में कपिला गाैशाला के

पास अज्ञात युवकों ने एक घर के बाहर फायरिंग करके सनसनी फैला दी। सीसीटीवी फुटेज के

अनुसार फायरिंग करने वाले तीन युवक थे, जो बाइक पर आए और फायरिंग करके फरार हो गए।

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम

मौके पर पहुंची और छानबीन की। फायरिंग की घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

राजीव नगर के रहने वाले ईश्वर ने बुधवार काे बताया कि मंगलवार रात को वह अपने घर के बाहर अलाव

ताप रहा था। तभी कपिला गोशाला की दिशा से बाइक सवार तीन युवक उसके घर के सामने रुके

और अचानक गोली चलाकर मौके से भाग गए।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा

हो गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और गोली का एक खाली खोल बरामद किया। शिकायतकर्ता ईश्वर ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। इस शिकायत के आधार

पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने बताया

कि उसकी पशुओं की डेयरी है और इससे पहले कभी ऐसी कोई वारदात नहीं हुई थी। घटना के बाद

क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों

की तलाश कर रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों की पहचान और घटना के पीछे

के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच जारी है और पुलिस संभावित रास्तों पर लगे कैमरों

की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की लोकेशन और पहचान सुनिश्चित की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story