पलवल में भाजपा महामंत्री के घर पर फायरिंग, 23 के खिलाफ मामला दर्ज
पलवल, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के चांदहट थाना क्षेत्र के बड़ौली गांव में भाजपा कुशक मंडल के महामंत्री निक्की रोहित बैंसला के घर पर हथियारों से लैस बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट की। इस हमले में महामंत्री रोहित बैंसला और उनके भाई रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से छह खाली खोल बरामद कर 23 नामजद समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित निक्की रोहित बैंसला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सुल्तापुर गांव निवासी धर्मी नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने गाली-गलौज की। इसी दौरान बड़ौली गांव के बंटी उर्फ नवीन ने भी फोन पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के अनुसार, कुछ ही देर बाद पांच गाड़ियों में सवार होकर नवीन, गुलाब, मस्सू, दीपक, नवेडा (बड़ौली), बिज्जे मावई (हुसैनी), धर्मी व संजू (सुल्तापुर), अजीत, अंकित, हरेंद्र, कपिल (रहीमपुर) सहित 8-10 अन्य युवक लाठी, डंडा, सरिया, कुल्हाड़ी, देसी कट्टा और रिवाल्वर जैसे हथियार लेकर उनके घर के बाहर पहुंचे।
आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से रोहित बैंसला और उनके परिवार पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान कपिल नामक युवक ने रोहित के भाई रवि के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं धर्मी और मस्सू ने लोहे की रॉड और डंडों से रोहित बैंसला पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया।
हमलावरों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता की तथा घरेलू सामान में जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसकी जेब से 4200 रुपये नकद भी लूटकर ले गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल में भर्ती कराया। रोहित बैंसला ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा भाई सेना में है और वह घर पर परिवार के साथ अकेले रहते हैं।
जांच अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि चांदहट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर 23 नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गहनता से जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

