झज्जर: ग्रैप एक और दो के नियम हैं लागू, ग्रैप-3 लगते ही और ज्यादा हो जाएगी सख्ती
सुबह आसमान में छाया स्मॉग, प्रदूषण कम रहे बोर्ड ने उठाए कदम
झज्जर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। एनसीआर के शहर बहादुरगढ़ में प्रदूषण के साथ-साथ अब सुबह के समय आसमान में स्मॉग भी छाने लगा है। इससे न केवल लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है बल्कि आंखों में जलन भी महसूस हो रही है। वायु गुणवत्ता एवं प्रबंधन आयोग (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी एंड मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की ओर से ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू हैं।
यदि प्रदूषण 300 को पार करता है तो तीसरे चरण में कई कार्यों पर बैन लग जाएगा। हालांकि प्रदूषण कम रहे, इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी गंभीर है। सोमवार को शहरी, औद्योगिक व नेशनल हाइवे पर टैंकरों के जरिए पानी का छिड़काव किया गया। इसमें नगर परिषद, एचएसआईआईडीसी और एनएचएआई की ओर से पानी छिड़काव के लिए टैंकर लगाए गए हैं। सोमवार की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर बहादुरगढ़ में एक्यूआई 275 दर्ज किया गया। जबकि दिन में हवाएं चलने के बाद यह शाम 4 बजकर 10 मिनट पर घटा और 268 पर पहुंचा। सीएक्यूएम ने 24 अक्तूबर को होने वाले दशहरा पर्व पर आतिशबाजी के बाद एक्यूआई बढ़ने की संभावना जताई है। इसके बाद हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो सकती है। सोमवार की सुबह आसमान में स्मॉग छाया रहा। 24 अक्तूबर को नार्थ-ईस्ट से हवाएं आएंगी।
ग्रैप-3 लागू होने पर ये लगेगी पाबंदियां
ग्रैप का तीसरा चरण लागू होने पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पेट्रोल से चलने वाले बीएस-3 इंजन और डीजल से चलने वाले बीएस-4 चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी। पत्थरों की क्रशिंग, ईंट भट्टों, खनन और संबंधित गतिविधियों पर रोक रहेगी।
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उप मंडल अभियंता अमित दहिया का कहना है कि प्रदूषण को कम करने के लिए बोर्ड गंभीर है। औद्योगिक क्षेत्रों में एचएसआईआईडीसी, शहरी क्षेत्र में नगर परिषद और राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएचएआई की ओर से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। दशहरा पर्व पर आतिशबाजी के बाद प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है। प्रदूषण न बढ़े इसको लेकर आमजन को भी जागरूक किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।