फतेहाबाद : अंतरजातीय लव मैरिज मामले में युवक के घर अज्ञात लोगों ने लगाई आग, घरेलू सामान जलकर हुआ राख
फतेहाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। गांव जांडली खुर्द में एक युवक-युवती के अंतर्जातीय लव मैरिज करने मामले में अज्ञात लोगों ने युवक के घर में आग लगा दी। आग के कारण चारपाई व कुछ घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मौके पर दो गैस सिलेंडर में आग नहीं लगने के कारण विस्फोट होने से बच गया।
पीडि़त रोहताश कुमार ने सोमवार को आरोप लगाया कि घर को गैस सिलेंडर में आग लगाकर उडऩे के उद्देश्य से शरारती तत्वों ने अंजाम दिया, लेकिन वारदात के बाद आरोपी जल्दबाजी में घर से बाहर निकल गए, इसलिए गैस सिलेंडरो में आग लगने से बाल बाल बच गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना का निरीक्षण किया। हालांकि पुलिस ने युवक के परिजनों पर हमला करने के मामले में 14 नामित व 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दो महिलाओं सहित आठ नामजद लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
क्या है मामला
गांव जांडली खुर्द से 15 फरवरी की रात्रि को अनिल कुमार व रीतू घर से भाग गए थे। अनिल कुमार गांव में किरयाना की दुकान चलाता था और रितु पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता ने 17 फरवरी को पुलिस थाना भूना में शिकायत देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया करवाया था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करके 28 फरवरी को रितु व अनिल कुमार को हिरासत में ले लिया और न्यायालय फतेहाबाद में 164 के बयान दर्ज करवाए। न्यायालय में युवती ने बताया कि वह अनिल कुमार के साथ रहना चाहती है और उसके साथ उसने लव मैरिज कर ली है। युवती ने अपने मां-बाप के साथ जाने से स्पष्ट इनकार कर दिया था। 28 मार्च को युवक अनिल कुमार के पिता जय किशन व भाई रोहताश पुलिस के साथ अपने घर में पहुंचे तो उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की और कपड़े फाड़ दिए थे। एसएचओ ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया था, मगर लडक़ी पक्ष के लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी थी।
क्या कहती है जांच अधिकारी
महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर सुलोचना देवी ने बताया कि जांडली खुर्द में लव मैरिज करने वाले युवक के भाई ने बताया कि उनके घर मे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी है। घर में काफी सामान जल गया है और कुछ चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गांव के युवक व युवती के प्रेम विवाह करने से लडक़ी पक्ष के लोगों ने 28 मार्च को युवक पक्ष की महिलाओं व अन्य लोगों के साथ मारपीट की थी। उपरोक्त मुक़दमे में आठ लोग गिरफ्तार किया जा चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।