हिसार : महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में बनेगी फ़ायर रेंज
हर क्षेत्र में लोहा मनवा रहे अग्रोहा मेडिकल के विद्यार्थी : डॉ अलका
अग्रोहा मेडिकल में एनसीसी चयन प्रक्रिया हुई संपन्न
हिसार, 10 सितंबर (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में नेशनल कैडेट कोर के प्रशिक्षण के लिए नामांकन की प्रक्रिया की गई। इस प्रक्रिया में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 21 कैडेट का चयन किया गया। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा प्रदेश का एकमात्र मेडिकल कॉलेज है जिसमें एनसीसी प्रशिक्षण की सुविधाएं हैं। इस दौरान 3 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल सुनील कटारिया ने मंगलवार को एमबीबीएस के विद्यार्थियों का चयन किया।
निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी न केवल चिकित्सा शिक्षा बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक एनसीसी कैडेट होना गर्व की बात है और यह महाविद्यालय के लिए भी गौरव का विषय है कि हम हरियाणा के एक मात्र मेडिकल कॉलेज हैं जो अपने विद्यार्थियों को एनसीसी की शिक्षा दे रहा है।
प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए और एनसीसी के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में जल्द ही फ़ायर रेंज का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने चयनित हुए कैडेट्स को शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल सुनील कटारिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए एनसीसी और अनुशासन का महत्व भी समझाया। उन्होंने कहा कि सेना और चिकित्सा दोनों ही उत्कृष्ट सेवा क्षेत्र हैं और देश को समर्पित हैं।
प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए एनसीसी ऑफिसर लेफ़्टिनेंट सत्येंद्र जैन ने बताया कि एमबीबीएस बैच 2023 के विद्यार्थियों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया व शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के पश्चात उत्कृष्ट कैडेट्स का एनसीसी में चयन किया गया। इस दौरान सूबेदार में मज़हर हुसैन, बीएचएम मनोज पांडे, हवलदार राकेश, हवलदार सुशील जेसीआई दीक्षा एवं अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।