फतेहाबाद: पराली से भरी ट्राली में बिजली के तारों से लगी आग

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पराली से भरी ट्राली में बिजली के तारों से लगी आग


फतेहाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के जाखल खंड के गांव म्योंद कलां में गुरुवार को देर रात को एक ट्रैक्टर ट्राली बिजली के तारों से जा टकराई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली में आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रैक्टर ट्राली पूरी तरह जल चुके थे।

मिली जानकारी के अनुसार गांव शकरपुरा से ट्रैक्टर ट्राली पर पराली की गांठे लोड करके महेंद्रगढ़ की तरफ ले जाया जा रही था, जब ट्रैक्टर म्योंद कलां के पास पहुंचा तो ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों से ट्राली का संपर्क हो गया और स्पार्किंग होने से ट्राली ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते ट्रॉली आग का गोला बन गई। आसपास के किसानों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

इतने में जेसीबी की मदद से ट्रॉली को ट्रैक्टर से अलग करने का प्रयास भी किया गया लेकिन ट्रैक्टर के टायर भी आग पकड़ गए। गनीमत रही कि ट्रैक्टर पर सवार चालक व अन्य लोग समय रहते दूर हट गए, जिससे जान माल का नुकसान होने से टल गया। इस हादसे में चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई। देर रात हुए हादसे के बाद लोगों ने इसे लेकर बिजली निगम पर भी आरोप जड़े हैं।

उन्होंने कहा कि बिजली की तारें नीची होने के कारण यह हादसे हो रहे हैं। अगर समय रहते बिजली निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान देकर इन नीची तारों को ऊंचा करवा दें तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story